मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना के विरोध में किया उपवास।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर द्वारा मणिपुर मे घटित अमानवीय घटना के संदर्भ मे आज शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव की विशेष उपस्थित मे फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर ‘‘ उपवास‘‘ रखकर घटना मे प्रभावित परिवारो के प्रति संवेदना प्रकट की गई। भारत मां को मणिपुर में हुई महिलाओं के साथ अत्यंत पीड़ादायक घटना ने रुला दिया है भारत माता रो रही है कि आज उनकी बेटियों के साथ क्या हो रहा है जब सरकार ही लोगों में नफरत भर देती है तो ऐसे क्रूर घटनाएं होती है जो अब बर्दाश्त के लायक नहीं है इस वक्त पूरा देश मणिपुर के साथ खड़ा है राष्ट्रपति से मांग करता है कि मणिपुर की सरकार को बर्खास्त किया जाए और राष्ट्रपति शासन लगाया जाए उपवास के उपरान्त सायकाल शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर ने मोतीझील शिवाजी गेट से कारगिल पार्क होते हुये अमर जवान ज्योति चैराहा अशोक नगर तक कैण्डल मार्च आयोजित कर मणिपुर हिंसा मे प्रभावित लोगो को न्याय दिलाने के आवाहन के साथ हिंसा मे मारे गये लोगो की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना भी की गई।इस अवसर पर प्रमुख रुप से पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, मदन मोहन शुक्ला,आलोक मिश्रा,दिलीप शुक्ला, पवन गुप्ता, ,अमित पाण्डेय, विकास अवस्थी, जे पी राजेश सिंह, लल्लन अवस्थी, मदन गोपाल राखरा, वीरेंद्र चतुर्वेदी, महेश मेघानी,रमाकांत मिश्रा,शिवनारायण शर्मा,वीके सिंह ,धवल पांडे, आतिफ रहमान, रमजानी, इश्तियाक अहमद, मुकेश कनौजिया,जावेद उस्मानी,जावेद आलम, आदि उपस्थित थे।