Tranding
Wed, 16 Apr 2025 03:24 PM
धार्मिक / Feb 20, 2023

यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस की बैठक मेथाडिस्ट चर्च सिविल लाइन में आयोजित की गई।

ईस्टर डॉन सर्विस चुन्नीगंज के लिए आमंत्रित करेगी।

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

 कानपुर शहर के विभिन्न विभिन्न डिनोमिनेसन के पादरी एवं मसीह समाज के नुमाइंदे उपस्थित हुए, बैठक में आगामी 22 फरवरी 2023 ऐश वेनसडे से मसीह समाज के पवित्र उपवास 40 दिन तक 7 अप्रैल गुड फ्राइडे के दिन समाप्त होगें, 40 रोजों के बीच में, 26 मार्च को पेशन वीक शुरू हो जाएंगे, 2 अप्रैल को पाम संडे (खजूर का रविवार ) 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा, 9 अप्रैल को यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस ऑफ कानपुर क्रिश्चियन सीमेट्री ग्राउंड चुन्नी गंज में भोर की सभा सुबह 3:00 बजे से ईस्टर डॉन सर्विस का आयोजन करेगा। बैठक में यह तय किया गया संपूर्ण कानपुर शहर से लगभग 25 बसों का प्रबंध किया जाएगा जिससे कानपुर के उन सभी स्थानों से जहां पर रात्रिकालीन में साधन उपलब्ध नहीं होता है वहां से मसीह समाज के भक्त गणों को आराधना स्थल तक लाने व छोड़ने का प्रबंध कमेटी द्वारा निशुल्क किया जाएगा।

बैठक में सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने सभी सहयोगी चर्चेस के पादरी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया प्रत्येक वर्ष की तरह इन 40 रोजों के दौरान सभी छोटे व बड़े चर्चेस के सदस्यों के घरों में प्रत्येक दिन अपने परंपरागत तरीके से रोजा खोलने के उपरांत प्रार्थना आराधना सभा करेंगे साथ ही गुड फ्राइडे, ईस्टर डॉन सर्विस पर्वो से पूर्व प्रशासन के साथ बैठक करके सभी चर्चा में साफ-सफाई विद्युत आपूर्ति व सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस ऑफ कानपुर कराएगा कमेटी ने सभी चर्चेस के पादरियों से निवेदन किया है कि इस पवित्र पर्व को शांति, सौहार्द व स्वतंत्रता पूर्वक मनाए उपस्थित लोगों में पादरी डायमंड युसूफ, पादरी जेजे ओलिवर, पादरी माइकल पतरस, पादरी विल्सन विक्टर, पादरी हनी क्लॉडियस, आशीष शाक्य, पादरी राजू प्रसाद, सुशील चार्लस, ए जी एंथोनी, बहन कनक लता, बहन मोनिका विलियम, पादरी मनोज कुमार, राजू विलियम, पादरी न्यूटन जैकब, डॉ. पैट्रिक एम लाल, पादरी संदीप विलियम, पादरी अमरजीत सिंह, पादरी विनय, भाई दिलीप, आशीष मॉर्गन आदि लोग उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
27

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap