26 को थी शादी,21को सड़क दुर्घटना में मौत,मचा कोहराम,सड़क जाम..
तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर,एक की मौत,दूसरा घायल
हाजीपुर/गोरौल (वैशाली) बिहार
जिले के गोरौल चौक से बेलसर जाने वाली मार्ग के भटौलिया गांव के समीप सुबह तेज रफ़्तार से आ रही एक हाईवा के चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी।जबकि मृतक का दूसरा भाई गंभीर रूप से घायiल हो गया।जिसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया।जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई गयी है।मृतक की पहचान गोरौल थाने के मोहनपुर गांव निवासी नंदू राय का पुत्र सोनू कुमार (24)है।जबकि धायल रंजीत कुमार मृतक का सहोदर भाई है।बताया जाता है कि रंजीत कुमार राजमिस्त्री का काम करता है वह बेलसर थाने के मौना गांव अपने मृतक भाई के साथ बाइक से जा रहा था जो दुर्घटना का शिकार हो गया।घटना के बाद हाईवा भागने लगा तथा एक किलोमीटर एनएच की तरफ भागा जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात किया।इस घटना के विरोध में लोगों नै एनएच 22 मुजफ्फरपुर हाजीपुर मुख्य मार्ग को गोरौल चौक पर जाम कर दिया टायर जलाय जिससे यातायात तीन घंटों तक बाधित रहा।बाद में पुलिस ने समझा कर रोड चालु कराया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजने की कारबाई कर रही है।बताया जाता है कि हाइवा बेलसर थाने के कटारू गांव के किसी व्यक्ति की है।जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।वहीं सूत्र बताते है कि मृतक सोनू की शादी 26 नवंबर को होने वाली थी।इसी का कार्ड बांटने वह अपने भाई के साथ पटेढी बेलसर जा रहे थे।सड़क दुर्घटना में मौत ने गांव में कोहराम मचा दिया।शादी की शहनाई के बजाए मातम पसरा गया है।घर वाले का रो रो कर बुरा हाल है।स्थानीय लोगो ने कहा कि यह सब पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण है।पुलिस प्रशासन चाहे तो एक भी सड़क दुर्घटना नहीं होगा।लोगों ने आक्रोशित होकर घंटो सड़क जाम कर यातायात प्रभावित कर दिया था।बाद में पुलिस ने जाम हटवाया।