पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिम कानपुर नगर, अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कानपुर नगर व सहायक पुलिस आयुक्त पनकी कानपुर नगर के कुषल नेतृत्व व मार्गदर्षन में थाना पुलिस द्वारा थाना सचेण्डी कानपुर नगर पर पंजीकृत पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त आदित्य कमल पुत्र ओम प्रकाष निवासी ग्राम दूल थाना सचेण्डी कानपुर नगर की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित करके पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त आदित्य कमल पुत्र ओम प्रकाष निवासी ग्राम दूल थाना सचेण्डी कानपुर नगर को 85 नम्बर रेलवे क्रासिंग सिवली किसान नगर रोड थाना क्षेत्र सचेण्डी कानपुर नगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त काफी समय से वांछित चल रहा था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सचेण्डी कानपुर नगर पर विधिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेजा गया है।