Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:22 PM

बरसात की पानी से बाराडीह के मुख्य सड़क की स्थिति हुई बदतर, राहगीरों को हो रही फजीहत।

जनप्रतिनिधियों का दावा खोखला।

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

गया, बिहार।

जिले के बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय के समीप पंचायत बारा के ग्राम बाराडीह वार्ड नंबर 10 में गांव की मुख्य सड़क की स्थिति इतनी खस्ताहाल है कि लोगों को चलना मुश्किल हो गया है। यह सड़क बाराचट्टी एनएच-2 से अंबेडकर आवासीय विद्यालय मनफर तक की जोड़ती है। इस सड़क से हजारों लोगों को बाराचट्टी आना जाना प्रति दिन होता है। आपको बता दे कि बरसात आते ही लोगों की इतनी परेशानी बढ़ जाती है कि इस सड़क पर चलना लोगों को भारी मुसीबत के सामना करना पड़ जाता है ।आए दिन यहां पर सड़क पर बरसात की पानी की भारी जमाव के रहने के कारण बाइक चालक, साइकिल चालक आदि हमेशा एक्सीडेंट करते रहते हैं ।यह स्थिति तकरीबन चार पांच सालों से बना हुआ है। इसके लिए ग्रामीणों ने कई दफा स्थानीय विधायक ज्योति देवी, सांसद विजय कुमार मांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया सहित जिला परिषद उपाध्यक्ष के पास कई बार लोगों ने इस सड़क की निर्माण के लिए मांग किया है, लेकिन किसी की आंख अब तक नहीं खुली है। आपको बता दे कि 4 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में पंचायत समिति की बैठक में भी इस रोड की निर्माण की मांग उठी थी। हालांकि इसे प्रोसीडिंग्स में लिखी गई है ,लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि यह कार्य कब तक होता है या लिखी गई प्रोसीडिंग दबकर ही रह जाती है। इस बैठक में विधायक ज्योति देवी भी शामिल थी और इन्होंने भी इस सड़क के लिए बात को बैठक में रखी थी।इधर दूरभाष पर विधायक ज्योति देवी से जब इस वावत बात किया तो उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के पास राशि नहीं है जिसके चलते सड़क का सड़क का कार्य नहीं हो पा रहा है। 11 सितंबर को इस विभाग में जा रहे हैं विभाग की स्थिति देख कर बताएंगे। हालांकि तकरीबन 8 महीने पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सड़क की कालीकरण का कार्य कराया गया था। लेकिन संवेदक ने तकरीबन दो से तीन किलोमीटर सड़क को कालीकरण बीच में ही छोड़कर फरार हो गया जिसके चलते और सड़क की स्थिति बाद से बदतर हो गई है और लोगों को इस बदतर जलनुमां सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो गया है। जो आप तस्वीर में भी आप साफ तौर पर देख सकते हैं। इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोगों ने जिलाधिकारी से भी मांग किया है कि यह बाराडीह का जर्जर सड़क जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए ताकि लोगों की इस संकट से निदान मिल सके।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap