अल्लाह का फरमान पूरा करने पर मिलेगा ईद का ईनाम।
सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
माह-ए-रमज़ान के दूसरे अशरे में रोजेदार सुबह से ही इबादत व क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत शुरु कर रहे हैं, जिसका सिलसिला देर रात तक जारी रह रहा है। फ़र्ज़, वाजिब व सुन्नत नमाज़ों के अलावा तहज्जुद, इशराक, चाश्त, अव्वाबीन, सलातुल तस्बीह आदि नफ्ल नमाज़ें भी खूब पढ़ी जा रही हैं। सभी के सिरों पर टोपी व हाथों में तस्बीह नज़र आ रही है। मिस्वाक, खजूर व इत्र का खूब इस्तेमाल हो रहा है। रोजेदार दिन में रोज़ा रखकर व रात में तरावीह की नमाज़ पढ़कर अल्लाह का फरमान पूरा कर रहे हैं। अल्लाह का फरमान पूरा करने के बदले में रोजेदारों को ईद का ईनाम मिलेगा। बुधवार को 16वां रोज़ा अल्लाह की हम्दो सना में बीता। करीब 13 घंटा 43 मिनट का लंबा रोज़ा रोजेदारों के सब्र का इम्तिहान ले रहा है। वहीं गौसे आजम फाउंडेशन के समीर अली, मो. अमन, मो. फ़ैज़, मो. जैद, अली गज़नफर शाह, जैद चिंटू, रियाज़ अहमद, अमान अहमद, मो. वसीम, मो. शारिक, सैफ हाशमी, अहसन खान जरूरतमंद परिवारों में रमज़ान राशन किट बांट कर नेकी कमा रहे हैं।बाजार में रौनक बढ़ गई है। ईद की खरीदारी शुरू हो चुकी है। सेवईयों की बिक्री भी जोर पकड़ चुकी है।