Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:43 PM

समधी ने समधिन से लड़ाई कर उनकी कर दी पिटाई

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

एक समधी नेअपनी समधन से,प्रेम विवाह को लेकर हुए पति-पत्नी झगड़ा के विवाद को लेकर समधी ने समधिन की पिटाई कर दी। समधीन ने इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में अपने समधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी, अभिराम सिंह ने संवाददाता को बताया कि उन्होंने आईटीआई,जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर 31निवासी, ओमप्रकाश सिंह की पत्नी मधुमाला देवी की शिकायत पर थाना क्षेत्र के गोनौली निवासी,देवेंद्र राय,अभयानंद राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस भ्रष्ट युग में,पति पत्नी, सास पतोहु,देवरभौजाई,ननंद भोजाई,जीजा साली मे झगड़ा होते सुना गया है,मगर समाधि से समधिन का किसी बात को लेकर झगड़ा करना,मारपीट करना उचित नहीं लगता है, इससे समाज में बुराअसर पड़ेगा,इससे दूसरे लोग भी ऐसा ही करने के लिए उतावले हो जाएंगे।

India khabar
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap