पुलिस छापेमारी अभियान में 27 अभियुक्त हुए गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
पुलिस की छापेमारीअभियान, जो विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाई गई,अलग-अलग मामले के 27अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी,विनोद कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि विभिन्न थाने की पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 27अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं,इनमें से 6 को गिरफ्तारी उत्पाद अधिनियम के तहत की गई है, 12 वारंटियों को पकड़ा गया, 10 अजमानतैय वारंटियों का निष्पादन किया गया है। पुलिस सभी को न्यायिक रियासत में भेज दी है। पुलिस की कार्रवाई में 61लीटर देशी शराब व दो बाइक जप्त किया गया है।अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए गए वाहन जांच के दौरान पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने और आधे अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों से 2लाख पांच हजार जुर्माना वसूल किया है। पुलिस प्रशासन के द्वारा इस तरह के छापेमारीअभियान चलाकर विभिन्न मामलों केअभियुक्त जो कई वर्षों से फरार चल रहे थे,उनको पकड़ने में सफलता हासिल की है।यह छापेमारी अभियान,जिला पुलिस कप्तान,शौर्य सुमन केआदेश पर चलाए जा रहा है, अभियान से मध्निषेध विभाग के द्वारा ड्रोन कैमरे से पता लगाकर शराब को विनष्ट किया जा रहा है,शराब बेचने वाले,पीने वाले, भंडारण करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है,जो एक सराहनीय पहल है।