Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:28 AM
राजनीति / Nov 17, 2023

श्रीमाधोपुर क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाना मेरे जीवन का ध्यैय - बलराम यादव

निर्दलीय प्रत्याशी यादव को समर्थकों ने फलों से तोला।

अजीतगढ़, राजस्थान।

श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना मेरे जीवन का ध्यैय है और मैं क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडूंगा। अपने सामर्थ्य से अधिक मेहनत कर क्षेत्र को अन्य विधानसभाओं से श्रेष्ठ बनाने का भरसक प्रयास करूंगा। यह बात आज यहां श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव ने कहीं। वह अपने टीम एवं समर्थकों के साथ क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर रहे थे। बलराम यादव को क्षेत्र में जगह-जगह फलों से तोला तथा समर्थकों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। साथ ही उनकी जीत के प्रति सभी समाजों ने उन्हें अआश्वस्त किया। बलराम यादव ने कहा कि वह क्षेत्र के हर वर्ग एवं युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी को सर्वपरि मानते हैं तथा उनकी जीत में यह सभी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में भाजपा व कांग्रेस से जीतकर आने वाले जनप्रतिनिधियों ने इसे विकास पथ पर अग्रसर ले जाने के बजाय स्थिरता रखने के कारण पिछड़ेपन की श्रेणी में ला दिया। अब क्षेत्र की जनता ने मुझे यदि चुनकर विधानसभा पहुंचाया तो मैं इसे अग्रणी पंक्ति में ला दूंगा और विकास के पथ पर सदैव अग्रसर रखूंगा। साथ ही जन सामान्य की हर स्तर की समस्या का समाधान करवाने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करुंगा।

इन स्थानों पर जनसंपर्क कर जनसभा को किया संबोधित।

 बलराम यादव आज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पहुंचे तथा लोगों की सुध ली। वहीं अपने लिए जन समर्थन जुटाया। यादव प्रातः पूजा-अर्चना के बाद क्षेत्र के सैदाला भगवानपुरा, बुजीवाला, दीपावास, चेचिया की ढाणी, मोकलवास, जाटावाला, पालाशाला, टोडा होते हुए कालाकोटा पहुंचे तथा वहां पर सभाओं को संबोधित किया। तत्पश्चात दोपहर बाद रामलियावास, पुठीवाला, लुहारवास, किशनपुरा, सांवलपुरा, जुगलपुरा होते हुए हाथीदेह पहुंचे तथा देर शाम यहां जनसभा को भी संबोधित किया। इसी दौरान उन्हें जनता एवं समर्थकों ने केलों से तोला। वहीं बलराम यादव ने कहा कि वह जनता के बिना शून्य है तथा क्षेत्र की जनता उनके साथ है तो हर काम में आसानी रहेगी तथा वह बुलंद हौसलों के साथ क्षेत्र को विकास पथ पर ले जाने में अन्य क्षेत्रों के मुकाबले अव्वल रहेंगे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap