नालंदा पुलिस ने बेतिया के तीन साइबर फ्रॉड को किया गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
साइबर फ्रॉड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, साइबर फ्रॉड करने वाले पूरे बिहार राज्य तो क्या पूरे देश में इसके माध्यम से लोगों को ठग रहे हैं,इसके कई तरह के माध्यम है,किसी भी माध्यम से लोग ठगे जा रहे हैं,पुलिस प्रशासन भी इन लोगों पर पैनी नजर रखी हुई है।इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि साइबर थाना नालंदा की पुलिस ने बेतिया से तीन साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर नालंदा ली गई है।तीनों गिरफ्तार साइबर अपराधी अकल्लू शर्मा के तीन पुत्र, सुजीत कुमार,संजय कुमार और संदीप शर्मा है।साइबर थानाअध्यक्ष,डीएसपी,ज्योति शंकर ने संवाददाता को बताया कि साइबर फ्रॉड के मामले में बेतिया से तीनों साइबरअपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को न्यायालय को पेश कर दिया गया है।यह तीनों साइबर अपराधी, जिला में तो ठगी का काम करते ही थे,इसके अलावा बिहार के अन्य जिलों में भी इनका ग्रुप काम करता है, नालंदा साइबर थाना पुलिस से पूछताछ करेगी कि किस-किस जिले में, किन-किन लोगों को साइबर ठगी का निशाना बनाया गया है।पुलिस पूछताछ में सारी बातों का खुलासा हो जाएगा।