सर्दी से बचाव के लिए नगर निगम में चाय बिस्किट वितरण।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
सैनिटी सुपरवाइजर कर्मचारी संघ नगर निगम कानपुर के तत्वाधान में सर्दी से बचाव के लिए राहगीरों को चाय वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया इस मौके पर बहुत सारे लोगों ने चाय का लुफ्त उठाया इस कार्यक्रम का आगाज राहुल निगम वारसी पूर्व सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश शासन एवं राज्य पूर्व राजनिगानी समिति के सदस्य रवि शंकर हवेलिकार, राष्ट्रीय लोकदल नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान महफूज आलम ने चाय वितरण कर शुरुआत की नगर निगम के साथ तमाम यूनियन के पदाधिकारी ने चाय का लुफ्त उठाया और संगठन का आभार प्रकट किया सीनेटिव्स सुपरवाइजर कर्मचारी संघ के महामंत्री मोहम्मद उस्मान अली शाह अपने संबोधन में कहा वर्तमान में बहुत ही बहुत ही शर्त मौसम को देखते हुए सभी जनों के हितों का ख्याल रखते हुए चाय का वितरण करवाया कानपुर का मौसम जम्मू कश्मीर से बख्तर होने की स्थिति में लोगों को जान के लाले पड़े हैं ऐसे में चाय वितरण कर कर उनको एक तरह का अमृत पिलाने का कार्य संगठन द्वारा किया गया है इस मौके पर मो0 उस्मान नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने यूनियन पद अधिकारियों का हौसला बढ़ाया मुख्य रूप से राहुल भारती अजीत वाल्मीकि मुन्ना, मौजूद रहे!