साइबर थाने की पुलिस ने फेसबुक लाइव पर अमर्यादित टिप्पणी पर युवक को किया गिरफ्तार
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय साइबर थाने की पुलिस ने फेसबुक लाइव पर जनप्रतिनिधियों,महिलाओं के खिलाफ,अमर्यादित टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कमलनाथ नगर निवासी,अभिषेक द्विवेदी के रूप में की गई है। यह कार्रवाई सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के पीए अखिलेश सिंह की शिकायत के बाद की गई है।अखिलेश सिंह ने वीडियो वायरल होने के बाद साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।इसकेआधार पर पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान शुरू कर दिया था।
संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार, अभिषेक द्विवेदी ने फेसबुक लाइव परआकर मुख्यमंत्री, सांसद,विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों,महिलाओं के विरुद्ध अश्लील, अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था,यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। डीएसपी गौतम शरण ओमी ने संवाददाता को बताया कि वीडियो की तकनीकी जांच, मोबाइल लोकेशन ट्रेकिंग डेटा विश्लेषण केआधार पर अभियुक्त की पहचान की गई, पुलिस ने अभिषेक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस नेअभिषेक के पास से वह मोबाइल फोन भी जप्त किया है,जिसका उपयोग फेसबुक लाइव प्रसारण पर किया था।गिरफ्तारी के बाद उक्त युवक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। डीएसपी ओमी ने संवाददाता को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किसी भी व्यक्ति विशेष पर, महिलाओं, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना दंडनीयअपराध है,ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।