भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर जुलूस व सभा का आयोजन....
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित लोकमंच के तत्वाधान में भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने व उस पर दखल कब्जा दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर डंगरा मोड़ से एक विशाल जुलूस निकाला गया।जो प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।सभा को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक फादर अंटो ने कहा कि भूमिहीनों के पास पर्याप्त भूमि नहीं होने अथवा मालिकाना हक प्राप्त नहीं होने के कारण उन्हें अनेक संकटों से जुझना पड़ता हैं। उनके उद्धार के लिए केंद्र व राज्य सरकार के पास अनेक योजनाएं मौजूद होने के बावजूद ऐसे परिवार इन सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं और इनका इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होता हैं। उन्होंने कहा कि करीब 34 फ़ीसदी भूमिहीन परिवारों के बीच स्थानीय भूस्वामियों द्वारा प्राप्त जमीन का कोई स्वामित्व प्रमाण उनके पास नहीं है।वहीं 56 फ़ीसदी भूमिहीन गैर मजरुआ जमीन पर वास कर रहे हैं।सभा के अंत में 6 सूत्री मांग को लेकर मंच के प्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रखंड कार्यालय में मौजूद पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपें। जिसमें भूमिहीन परिवारों को 10 डिसमिल आवास भूमि मुहैया कराने व उसपर कानूनी अधिकार दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं। सभा में अपने विचार व्यक्त रखने वाले अन्य लोगों में एकता परिषद के जगत भूषण,छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के कारूजी,लोकमंच के बृज रविदास, संगीता देवी, परमेश्वर यादव,रामाशीष पासवान, रिंकू देवी, अवकाश प्राप्त शिक्षक शिवनाथ पासवान,गुलाबी देवी आदि शामिल थे।सभा की अध्यक्षता विनोद दास ने की।इस अवसर पर बड़ी संख्या में वंचित समाज की महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।