लक्की टीवीएस शोरूम का सांसद ने फीता काटकर किया उद्घाटन
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी प्रखंड के मायापुर स्थित महारानी पेट्रोल पंप व हीरो हौंडा शोरूम के निकट लक्की टीवीएस शोरूम का विधिवत रूप से फीता काटकर सांसद विजय कुमार मांझी, भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष विक्की कुमार सिंह ,मुखिया प्रतिनिधि शैलेश कुमार सिन्हा ने फीता काटकर उद्घाटन किया । लक्की टीवीएस शोरूम को प्रोपराइटर ददन कुमार सिंह और अंकित कुमार सिंह ने इस क्षेत्र मे टीवीएस शोरूम खोल कर क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्राप्त की है। टीवीएस शोरूम के प्रोपराइटर अंकित कुमार सिंह एवं ददन कुमार सिंह ने कहा की बहुत खुशी की बात है कि इन क्षेत्रों से लोग को गया शहर मोटरसाइकिल खरीदने टीवीएस जाते थे ।आज उन्हीं को सुविधा देते हुए बाराचट्टी प्रखंड के मायापुर में मैंने सुविधा देने की काम की हैं।