तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मारी ठोकर,हुए बैंकप्रबंधक जख्मी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के मुहर्रम चौक पर, सर्किट हाउस की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बेतिया के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की गाड़ी दीवार तोड़ते हुए घर में घुस गई,जिससे अपने डेरा जा रहे बाइक सवार एसबीआई, कुमारबाग के शाखा प्रबंधक, अमित राज गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के सूचना मिलते ही नगर थानाअध्यक्ष,राजीव कुमार अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचे, स्कार्पियो चालक को अपने कब्जे में लेकर,स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया,घायल बैंक प्रबंधक,अमित राज को बेतिया जीएमसीएच में इलाज हेतु भर्ती कराया,बैंक प्रबंधक का इलाज जारी है। स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर 05 एम 5577 बताई गई है,गाड़ी पर सवार तीन लोग अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए हैं।