Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:23 PM

स्वतन्त्रता दिवस पर याद किए गए क्रांतिकारी शहीद सरदार अली खान।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर उत्तर प्रदेश।

आज स्वतंत्रता दिवस के 78वें वर्षगांठ पर वाइस ऑफ़ पब्लिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज़ अहमद खान ने वीर शहीद क्रांतिकारी सरदार अली खान के कोतवाली स्थित शहीद स्थल पर बतौर मुख्य अतिथि सरदार अली खान फाउंडेशन की पूरी टीम के साथ ध्वजारोहण किया एवं विभिन्न शहीद स्मारकों पर भी फातिहा पढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया महात्मा गांधी,भगत सिंह,राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक आदि को याद किया गया।

वॉइस आफ पब्लिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तिरंगा यात्रा में विशेष रूप से सामिल रहे टीम के तमाम साथी जैसे फैज राईनी मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद साहब मोहम्मद नूर दीपक आदि कई नौजवान मौजूद रहे

कई महीना से वॉइस आफ पब्लिक की टीम सरदार अली खान की मजार के लिए संघर्ष कर रही थी जैसा की पूर्व कुछ दिन पहले नगर आयुक्त को इसकी सूचना दी गई कि वहां की स्थिति बहुत गंभीर है संगठन के रिक्वेस्ट पर नगर आयुक्त साहब ने मजार की बैरिकेडिंग कर बाउंड्री वॉल एवं रंगपुताई करने का आदेश दिया जिस के लिए वॉयस ऑफ पब्लिक कि पूरी टीम नगर आयुक्त महोदय को धन्यवाद व्यक्त किया अपने अध्यक्ष उद्बोधन में सेराज अहमद ने कहा कि हम शहीद की मजार के संरक्षण एवं सौंदर्य करण के लिए समर्पित हैं।

 कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने भाव व्यक्त किया और मात्रा शक्ति कवयित्रीयों ने अपनी ओजपूर्ण रचनाएं पढ़कर वाहवाही बटोरी।

आशिया गोरखपुरी, रसबिंदु , एकता उपाध्य्याय ,डॉ सरिता सिंह, खुशी, शकरा उर्फ़ नाजो ,माया उर्फ़ मोहिनी जी उमैरुन निशा स्वीटी , डॉ राकेश सिंह,गौतम गोरखपुरी

वरिष्ठ लेखक सरदार अली खान फाउंडेशन कृष्ण कुमार पांडे जी,मुख्तार अली खान वंशज शहीद सरदार अली खान, सिराज अली खान अर्सद् सरदार अली फाउंडेशन आदि शामिल हुवे l

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap