Tranding
Sun, 06 Jul 2025 11:07 PM

इमाम रब्बानी स्कूल के वार्षिकोत्सव की शहर में रही धूम।

     शिक्षा के साथ-साथ संस्कार होना भी आवश्यक

   -मानवता हीन शिक्षा मानव को विनाश की तरफ ले जाती है

 -इमाम रब्बानी ग्रुप आॅफ स्कूल्स का वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

 मौलाना मुजद्दीदी ने संस्थान की बताई गतिविधियां

वसीम अकरम कुरैशी

जयपुर, राजस्थान

झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में इमाम रब्बानी ग्रुप आॅफ स्कूल्स की ओर से वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर इमाम रब्बानी ग्रुप आॅफ स्कूल्स के अध्यक्ष एवं आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव हजरत मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दीदी साहब द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से संस्थान द्वारा किए गए कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। जबकि मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब ने हजरत मौलाना फजलुर्रहीम साहब द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों को पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए समय की आवश्यकता बताया तथा अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने का विश्वास भी दिलाया।

 मुख्य वक्ता एवं शिक्षाविद् डॉ. आजम बैग ने तालीम के साथ-साथ तरबियत पर जोर देते हुए कहा कि यदि हम अपने बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और व्यवहार की संरचना नहीं करेंगे तो फिर हम अच्छे नागरिकों और समाज सेवकों से वंचित हो जाएंगे।

        अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सराहा

डॉ. आजम बैग ने स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की, जिन्होंने वर्तमान कुरुतियों के विरुद्ध अपने कार्यक्रमों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे विजेताओं को इस अवसर पर सभी मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत अनेकता में एकता विषय पर आधारित प्रस्तुति की उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहना की।

    उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर रहने का किया आह्वान

  इमाम रब्बानी ग्रुप आॅफ स्कूल्स की वाइस चेयरपर्सन डॉ. समरा सुलताना एवं प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद शोएब ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रमों के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं इन्होंने उपस्थित परिजनों एवं स्टूडेंट्स से आह्वान किया कि वे उच्च शिक्षा की ओर सदैव अग्रसर रहें।                

विशिष्ट अतिथि राजस्थान बोर्ड आॅफ मुस्लिम वक्फ्स के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली द्वारा राज्य में वक्फ बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और अभिभावकों से अपने निजी खर्चों को कम करके शिक्षा पर अधिक राशि खर्च करने पर जोर दिया।

Karunakar Ram Tripathi
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap