ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर, 32 वर्षीय महिला की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक गन्ना लदे ट्रैक्टर ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,बाइक पर बैठी 32 वर्षीय महिला शम्ससुन निशा की मौत हो गई,जबकि उसका पति,मां एक बच्चा घायल हो गया है। घटना के बारे में, संवाददाता को पता चला है कि नरकटीयागंज बलथर मुख्य मार्ग पर भासुरारी पेट्रोल पंप के पास घटी है।मृतक साठी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की निवासी,अपने पति सागीर मियां,मां,शमसुन निशा छोटे बच्चों के साथ नरकटियागंज में इलाज करानेआई थी,इलाज के बाद में बाइक से वह हसनपुरा स्थित मायके जा रही थी। टक्कर के बाद महिला के पति मां और बच्चा दूर जा गीरे, महिला ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गई।स्थानीय लोगों ने भागते हुए ट्रैक्टर को भागते हुए कटघररवा चौक पर पकड़ा,लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। शिकारपुर थानाअध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर ट्रेलर मलिक की पहचान की जा रही है। हादसे में महिला के पति,मां, बच्चे की मामूली चोट आई है।