Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:53 AM
धार्मिक / Apr 16, 2023

जाजमऊ स्थित केडीए बाजार में रोजा इफ्तार का आयोजन।

दुनिया की परेशानियों से महफूज रख, रो-रोकर दुआएं मांगी!

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

रमजान के माहे मुबारक महीने में जगह जगह रोजा इफ्तार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है मुस्लिम समाज में रमजान मुबारक महीने में 30 रोजा पूरे होने के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है माहे मुबारक महीना रमजान को मुस्लिम समाज बड़े ही अदब और ऐतराम के साथ मनाते हैं पूरे दिन भूखे , बिना पानी रहकर मगरिब की अजान सुनते ही रोजा इफ्तार करते हैं इसी प्रकरण में मोहम्मद सादिक वार्ड 73 पार्षद प्रत्याशी जाजमऊ दक्षिण के नेतृत्व में केडीए बाजार में रोजा इफ्तार आयोजन किया गया! क्षेत्रीय जनता ने रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचकर शिरकत की! मुख्य अतिथि सपा कैंट विधानसभा विधायक मोहम्मद हसन रूमी, सपा मेयर प्रत्याशी वंदना अमिताभ बाजपेई, विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, उपाध्यक्ष मिंटू यादव, शिक्षक सभा राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव, उपस्थित हुए! मगरिब की अजान होते इफ्तार में उपस्थित लोगों ने खजूर खाकर रोजा खोला बाद में नमाज अदा करते हुए दुआएं मांगी अल्लाह हमारे मुल्क में अमन अता कर, हिंदू मुस्लिम भाईचारा बना रहे, दुनिया की परेशानियों से महफूज रख, रो-रोकर दुआएं मांगी! समाजसेवी हाजी तौसीफ खान, गययूर हैदर मो0आदिल मो0 शकील, आमिर एबी फैज अहमद इमरान गनी हाजी गुजरात इस्माइल आसिफ मसूद ताहिर जफर इमरान सिद्दीकी, मो0 इरफान, जावेद खान परवेज आलम मो0 आमिर (पलटू) मेराज कुरेशी राशिद पानी, गुड्डू जनता मोहम्मद शाहनवाज आदि लोग मौजूद रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap