नगर निगम बेतिया के उप नगर आयुक्त को अतिरिक्त प्रभार मिला।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया नगर निगम के उप नगर आयुक्त,लक्ष्मण प्रसाद को नगर पंचायत चनपटिया,लोरिया व मच्छरगावान के कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, लक्ष्मण प्रसाद,बेतिया नगर निगम के उप नगरआयुक्त के जिम्मेदारियों के अलावा इन नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी का भी जिम्मेदारी संभाललेंगे। इस बाबत जिला पदाधिकारी,कुंदन कुमार ने पत्र निर्गत कर दिया है,उन्होंने उप नगर आयुक्त को शीघ्र ही इस पद पर योगदान देने को कहा गया है। इस संबंध में,नगर पंचायत लोरिया,मच्छरगावा का नया गठन हुआ है,जबकि चनपटिया के कार्यपालक पदाधिकारी,बसंत कुमार कुछ ही दिन पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं,इन्हीं सब कारणों को देखते हुए इन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।