नगर आयुक्त ने मुक्त कराए गए जमीनों पर पौधरोपण कराने का दिया निर्देश।
जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा आज महानगर में बरसात की दृष्टिगत पौधारोपण के संबंध में बैठक की गई नगर आयुक्त द्वारा महानगर के समस्त जोन ऐसे पेड़ जो बड़े हो चुके हैं उनमें से ट्रिगर्ड निकल जाएं एवं नए पेड़ लगाकर ट्रिगर्ड लगाया जाए नगर निगम के ऐसे संपत्ति व जमीन जिन्हें कब्जा मुक्त कराया गया है उन जमीनों के बाउंड्री पर वृक्षारोपण कराया जाए एकला बंदे पर मियां बाकी वृक्षारोपण कराया जाए पार्कों में अनर्गल तरीके से पौधे नहीं लगाए जाएंगे vip रोड पर फूलों वाले पौधे लगाए जाएं अमृत सरोवरों पर ट्रिगर्ड के साथ वृक्षारोपण किया जाए । नगर निगम के प्रत्येक ठेकेदार को 100 ट्री गार्ड व 100 पेड उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया बरसात के समय जलकल की गाड़ियों को समय से रोड पर निकल जाए जल भरा वाले स्थलों पर समय से पंप चलाया जाए पंपिंग सेट के लेट चलाई जाने पर जल भराव होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जोनल अधिकारी जो सभी समय से फील्ड में निकलेंगे सैंपलों की लगातार सफाई कराई जाए कूड़ा कबाड़ फंसने से सैंपल द्वारा पानी का खिंचाव काम हो जाता है जिससे लगातार सफाई होती रहे जहां निर्माण कार्य चल रहा है वहां पर जल निकासी हेतु ठेकेदारों द्वारा पंप लगाकर पानी का निकासी कराया जाए कंट्रोल रूम ट्विटर व अन्य संसाधनों से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए सफाई कर्मचारी की संख्या वार्ड में बढ़ाई जाए QRT टीम गठित की जाए एवं इमरजेंसी में उनका उपयोग किया जाए सफाई कर्मचारी ETF कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए रेनकोट की आपूर्ति की जाए सफाई कर्मचारी एवं डोर टू डोर कलेक्शन ड्राइवर के लिए ड्रेस वितरण किया जाए। बैठक में समस्त अपर नगर आयुक्त मुख्य अभियंता महाप्रबंधक जलकल उप नगर आयुक्त समस्त जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।