5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप...
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक 5 साल की बच्ची जो अपने दरवाजे पर खेल रही थी,उसको उसी गांव का एक किशोर ने उसको बहला फुसलाकरअपने घर ले गया, उसके साथ रेप किया,बच्ची जब रोते हुए अपने घर पहुंची, तो मां को घटना के बारे में जानकारी दी,उसी समय मां ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपि किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है,पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेजा गया है।थानाअध्यक्ष, अखिलेश मिश्रा ने भी संवाददाता को बताया कि पीड़ित की मां ने आवेदन में कहा है कि शाम उनकी बच्ची घर के बाहर खेल रही थी,इस दौरान गांव के ही किशोर ने बच्ची को बहला फुसलाकर घर लेकर चला गया,इसके बाद रेप की घटना कोअंजाम दिया,जब बच्ची रोते हुए घर आई तो घटना की जानकारी मिली,घटना की पूरी जानकारी बहुत देर तक पूछताछ करने के बाद बताई।