Tranding
Sat, 19 Apr 2025 08:32 PM
अपराध / Feb 17, 2023

सड़क पर ऑटो पलटने से एक वृद्ध की हुई मौत।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

इन दिनों सड़क हादसा में टेंपो का पलटना आम बात बन गई है। सड़क पर दौड़ने वाली ऑटो वाले सवारी को बैठा कर बड़ी तेजी के साथ आवागमन कर रही है,इसमें ऑटो के पलटने की संभावना बहुत बढ़ गई है,इधर सड़क पर दौड़ने वाली बैटरी चालित ऑटो बड़ी संख्या में तेजी से दौड़ रही है,यह ऑटो हल्की होने के कारण इसमें पलटने की संभावना बहुत बढ़ गई है।इसी क्रम में,सड़क पर दौड़ती हुई एक ऑटो के पलट जाने के कारण एक वृद्ध व्यक्ति जो अपना इलाज करा कर घर लौट रहा था तभी उस टेंपो के पलट जाने से उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने संवाददाता के बताया कि मृतक हरेंद्र राय उम्र 70 वर्ष अपना इलाज कराने ऑटो से गए हुए थे,देर रात अपना इलाज कराकर घर लौटने के दौरान धोखराहा चौक के नजदीक अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई, जिसमें हरेंद्र राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

इस घटना मेंऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया,जो अपना इलाज किसी निजी क्लीनिक में करा रहा है,वहीं घटना के संबंध में,संवाददाता को इंस्पेक्टर सह मझौलिया थाना अध्यक्ष,अभय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के धोखराहा चौक के नजदीक ऑटो पलटने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल व्यक्ति का भी इलाज चल रहा है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
31

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap