Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:27 AM
अपराध / Dec 05, 2023

डीएम आवास के सामने अपराधियों ने चाकू से गोद एक युवक को किया जख्मी।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

इन दिनो अपराधियों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि वह जहां चाह रहे हैं अपराध कर ले रहे हैं,उनके दिल से डर निकल गया है। इसी क्रम में रात्रि समय जिला पदाधिकारी के आवास के नजदीक ही बदमाशों ने चाकू से गोदकर एक युवक को जख्मी कर पर्स और मोबाइल छीन लिया। जख्मी युवक की पहचान शहर के आदर्श नगर निवासी,मनोज कुमार सिंह के पुत्र,रिंकू कुमार उम्र 26 वर्ष के रूप में की गई है। जख्मी हालत में परिजनों ने रिंकू को जीएमसीएच में भर्ती कराया, इलाज कर रहे चिकित्सकों ने संवाददाता को बताया कि रिंकू के चेहरे व पीठ पर चाकू के गहरे जख्म है,हालत गंभीर है, इलाज किया जा रहा है। जीएमसीएच में इलाजरत रिंकू ने संवाददाता को बताया कि वह शहर के चेक पोस्ट में एक पार्टी में शामिल होना गया था, पार्टी में शामिल होकर वह पैदल अपने घर लौट रहा था, जैसे ही वह डीएम आवास के नजदीक पहुंचा तो पूर्व से तीन की संख्या में मौजूद बदमाश ने उसे रोकने का प्रयास किया, इसके बाद वह दौड़कर भगाने का प्रयास किया,लेकिन संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह सड़क पर गिर पड़ा,तभी तीनों बदमाशआए और चेहरे व पीठ पर चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया,साथ ही पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap