अंडर 19 महिला टीम के विश्व विजेता बनने पर वैश्य महासंगठन ने मिष्ठान वितरण किया।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
अण्डर 19 विश्व कप में इंग्लैंड को पराजित करके विश्व विजेता बनने वाली भारत की महिला टीम को नमन करते हुए वैश्य महासंगठन ने आमजन में मिष्ठान वितरण किया !इस अवसर पर महासंगठन के सिद्धार्थ काशीवार ने बताया की निम्न एवं कम से कम साधनों के बाद भी हमारी बेटियों ने विश्व में तिरंगा फहराया है ।ये हमारी नारी शक्ति का प्रतीक है!सामाजिक संगठनों एवं सरकार को आगे बढ़ कर ऐसी प्रतिभाओं को प्रहोत्साहित करना चाहिए और विश्व स्तर की ट्रेनिंग सुविधाएँ उपलब्ध करानी चाहिए!इस अवसर पवन गुप्ता , सिद्धार्थ काशीवार,ऋषि राज अग्रवाल , दीपक गुप्ता,नवीन गुप्ता , दिलीप सिंह , मुकुल साहू , राजा अब्दुल वहीद , ओम प्रकाश प्रजापति , सुभाष तिवारी , पंकज , अंशु , रियाज़ आदि उपस्थित रहे !