डीएम ने की समीक्षा बैठक,मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर।
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर(वैशाली) लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सीईओ ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ वीसी के माध्यम से चुनाव की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।बैठक के तुरंत बाद वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक सर हर किशोर राय ने समीक्षा बैठक में कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी को प्रखंड में एआर ओ,इआरओ,बीएलओ तथा चार-पांच कर्मी के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाएं तथा तदनुसार आगे कार्य करें।मतदाता पर्ची वितरण का कार्य पातेपुर ससमय निश्चित रूप से हो जाए।सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए टेंट,पेयजल एवं दवा रखवाया जाए। वीटीआर बढ़ाने के लिए मतदान से दो दिन पूर्व हर घर पर जाकर लोगों को मतदान हेतु अपील करना है।वी टी आर बढ़ाने हेतु जीविका दीदी,पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, चौकीदार,टोला सेवक, तालिमी मरकज, किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, आशा दीदी,जन वितरण प्रणाली के दुकानदार तथा अन्य कर्मियों की टोली बनाकर उनको जिम्मेदारी दी जाए।क्षेत्र के ईंट भट्ठा संचालक, ट्रांसपोर्ट संचालक,चेंबर ऑफ कॉमर्स इत्यादि को निदेश दिया जाए कि मतदान के दिन अपने अपने प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मियों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करे।ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में प्रचार समाप्त होने के पश्चात पब्लिक एड्रेस सिस्टम से अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने हेतु अपील किया जाए।मतदान वाले दिन विधि व्यवस्था को स्मूथ रखेंगे।क्यूआरटी की टीमें मोटरसाइकिल से भ्रमण करते रहेंगे।मतदान केंद्र पर लगा कैमरे बाहर की तरफ से आने वाले लोगों का रिकॉर्डिंग करेंगे,ताकि मतदान की गोपनीयता भंग न हो।बैठक में डीडीसी,उप निर्वाचन पदाधिकारी , डीपीआरओ सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।