Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:46 AM

विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी।

सेवा ट्रस्ट के प्रमुख शहाब हुसैन कार्यक्रम में होंगे सम्मलित।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 10 दिसंबर 2024 को विज्ञान भवन,नई दिल्ली में मनाए जाने वाले "विश्व मानवाधिकार दिवस" पर आमंत्रित किए गए चैयरमैन- सेवा समिति व इंडियन ह्यूमन राइट्स संगठन के प्रमुख महासचिव शहाब हुसैन ।

अपनी बेबाकी ,कर्मठ और वांछितों को उनका हक दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहने वाले शहाब हुसैन को आयोग ने निमंत्रण पत्र भेजकर 10 दिसंबर" विश्व मानवाधिकार दिवस "पर दिल्ली बुलाया। शहाब ने विगत वर्षों में प्रताड़ित लोंगों की आवाज़ बनकर समस्याओं का समाधान करवाते आ रहे हैं। अभी हाल में बैंक कर्मी महिलाओं को मातृत्व अवकाश प्राप्त करने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। इनकी समस्याओं को आयोग तक पहुँचाया। आयोग ने इसे गंभीरता से आर बी आई (रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया) को आवश्यक निर्देश जारी किया। संगठन के प्रमुख सचिव शहाब हुसैन ने बताया कि उन्हें इस निमंत्रण पर 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस महामहिम राष्ट्रपति -भारत सरकार के समक्क्ष उपस्थित होने की बेहद खुशी है। और आगे भी मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में अपनी भारतीय सेवा देते रहेंगे।

शहाब हुसैन ने बताया कि विश्व मानवाधिकार दिवस समारोह पर 'मानसिक स्वास्थ्यः कक्षा से कार्यस्थल तक तनाव से निपटने पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह गौरव की बात है कि गोरक्षनाथ की धरती से राष्ट्रीय पटल पर मुझे अपनी बात रखने का अवसर इस राष्ट्रीय सम्मेलन में महामहिम राष्ट्रपति महोदया की गरामयी उपस्थित में होगा। अंत मे संगठन प्रमुख शहाब हुसैन ने अपने शुभचिन्तकों, गुरुजनो,आदि समस्त जनता जनार्दनः का धन्यवाद व आभार प्रकट किया जिनके आशीर्वाद दुआओं से यह कामयाबी हासिल हुई।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap