जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया।
ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर, बिहार।
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन ज्ञान भवन पटना में किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया गया। वेब कास्टिंग से जुडे़ सभी जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारी समाहरणालय सभागार में उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे । माननीय मुख्यमंत्री ने एक बार पुनः बदलते मौसम जलवायु में मानवीय प्रयास और जल जीवन हरियाली अभियान की प्रासंगिकता को बताया। उन्होनें सभी बिन्दुओं पर बाते कही सोलर लाईट, पौधा रोपण, जल निकाय को अतिक्रमण मुक्त करना, अवशेष फसल प्रबंधन आदि के विस्तृत नीति को बताया।