Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:33 PM

लालू यादव की तारीफ में जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने पढ़े कसीदे, जदयू ,बीजेपी रहे निशाने पर।

हाजीपुर (वैशाली) सीतामढ़ी से सांसद बने देवेश चंद्र ठाकुर आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। देवेश चंद्र ठाकुर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। जिससे बिहार की सियासत गरमा सकती है। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा है कि उनको लोकसभा चुनाव में हराने के लिए सभी पार्टियों ने षड्यंत्र रचा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी और जदयू लोकसभा चुनाव में उनके साथ खड़ी थी या पीछे उन्हें ख्याल नहीं है।दरअसल सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर बीते दिन हाजीपुर पहुंचे थे। जहां एक बार फिर लोकसभा चुनाव को लेकर उनका दर्द छलक उठा।अपने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें हराने के लिए सभी पार्टियों ने जोड़ लगा दी थी। राजद तो हमारे सामने थी ही लेकिन जदयू मेरा साथ थी या मेरे पीछे मुझे ख्याल नहीं।बीजेपी मेरे साथ थी या पीछे ये भी ख्याल नहीं। देवेश चंद्र ठाकुर ने इशारों इशारों में ही बिहार की डबल इंजन सरकार और एनडीए गठबंधन पर सवाल खड़ा कर दिया है। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा है कि राजद, बीजेपी, जदयू, कांग्रेस, लेफ्ट सभी पार्टियों ने मिलकर उन्हें हराने की कोशिश की, लेकिन अपने व्यक्तिगत संबंधों के कारण वो चुनाव जीते हैं।उन्होंने कहा कि लोगों से हमारे व्यक्तिगत संबंध और 20-25 साल में द्वारा किए गए हर एक काम के कारण हम चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास जिस जाति के जिस वर्ग के लोग आते थे वे सभी की सहायता करते थे। छोटे से लेकर बड़े काम तक उन्होंने किया। जिसके कारण वहां की जनता को उनके ऊपर विश्वास था। इसी विश्वास के कारण वो चुनाव भी जीते। मालूम हो कि, देवेश चंद्र ठाकुर ने बीते कुछ दिन पहले एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई थी। उन्होंने दो जातियों को चिन्हित कर कहा था कि वो लोग उनके पास आए चाय पानी करें और चले जाएं।लेकिन किसी काम से नहीं आए क्योंकि वो उस जाति के लोगों का काम नहीं कराएंगे।वहीं इस दौरान सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमकर तारीफ की। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि लालू यादव जैसा सच बात बोलने वाला व्यक्ति आपको पूरे बिहार में नहीं मिलेगा। जब हम पहली बार 2002 में स्नातक से एमएलसी का चुनाव लड़े थे तब लालू यादव के सहयोगी कांग्रेस के प्रत्याशी से मेरा सामना था लेकिन लालू जी ने हमें जुबान दिया और अपने जुबान पर बने रहे और चुनाव में हमारा साथ भी दिए। बता दें कि होने वाले स्नातक एमएलसी उपचुनाव के जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी अभिषेक झा के लिए वोट मांगने हाजीपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने यह बात कही है।

Karunakar Ram Tripathi
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap