Tranding
Sun, 20 Apr 2025 10:12 AM

नशा बनाता इंसान को शैतान - ज्योति बाबा

सुखमय जीवन की राह से विमुख करता नशा- ज्योति बाबा

 स्वस्थ एवं प्रदूषण मुक्त भारत के लिए नशा मुक्त भारत अभियान चलाओ - ज्योति बाबा 

 ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

एक शराबी/नशेड़ी अनेकों व्यक्तियों की आत्मा दुखाता है पत्नी की पत्नी के माता-पिता भाई बहनों की अपने माता-पिता बच्चों की भाई आदि की, केवल 1 घंटे के नशे ने धन का नाश, इज्जत का नाश घर के पूरे परिवार की शांति का नाश कर दिया, क्या वह व्यक्ति भविष्य में सुखी हो सकता है, कभी नहीं, नरक जैसा जीवन जिएगा इसीलिए नशा मुक्त युवा भारत अभियान की सफलता के लिए हम सभी को मिलकर काम करना आजादी की दूसरी लड़ाई के समान है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में श्री श्याम सेवा व्हाट्सएप मददगार ग्रुप के सहयोग से कानपुर सेंट्रल स्टेशन में नशा मुक्त भारत के लिए मानव श्रृंखला के आयोजन के बाद हुई स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरू ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने कहा कि नशा आपके हंसते खेलते जीवन को तहस-नहस करके रख देता है आजकल नाबालिक बच्चे भी अधिक मात्रा में नशे का सेवन करने लगे हैं अक्सर नशे की शुरुआत हमारे मित्रों के समूहों से ही होती है चाहे वह कोई भी नशा क्यों ना हो और अपने जीवन को भी पूरी तरह बर्बाद कर लेता है राष्ट्रीय संयोजक योग ज्योति इंडिया उपेंद्र मिश्रा व भागवत आचार्य सुमित शास्त्री ने कहा कि हम सभी देश का भविष्य हैं हमें नशे जैसी चीजों को एक शौक के रूप में भी प्रयोग नहीं करना चाहिए, अगर हमें एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है तो हमें मिलकर नशे जैसी चीज को जड़ से उखाड़ फेंकना ही होगा। कार्यक्रम संयोजिका प्रीति सोनकर व ज्योति शर्मा ने बताया की सेंट्रल स्टेशन पर करने का मुख्य मकसद पूरे देश के लोगों को नशा मुक्त भारत के जन संकल्प से जोड़ना है अन्य प्रमुख एंटी ड्रग्स एक्टिविस्ट निशा अग्रवाल, शोभना कश्यप ,अखिल खरे, कृष्णा शर्मा इत्यादि थे, अंत में ज्योति बाबा ने सभी को नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ने हेतु संकल्प भी कराया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap