जिलाधिकारी के जनता दरबार में 90 मामलों की हुई सुनवाई,हुआ समाधान
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी,ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को बारी-बारी से सुना। जनता दरबार में कई समस्याओं एवं शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया। साथ ही कई मामलों में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी के जनता दरबार में 90 मामले आए। जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो सका,उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जनता दरबार में कई तरह के मामले आए,जिसमें शिक्षा, आपूर्ति,आवास,राजस्व, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याआदि शामिल हैं। जिलाधिकारी ने हर मामले को बहुत गौर से सुना और नियमानुसार समाधान की दिशा मेंआवेदन को आगे बढ़ाया।जिन लोगों के द्वाराअपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया,उनमें रेयाजुल अंसारी,प्रतिमा देवी,देवनाथ प्रसाद,मधुसूदन कर्मकार, बेबी देवी,महेन्द्र शर्मा,सब्बीर आलम,पंकज कुमार,आस महम्मद मियां,पप्पु कुमार, मालिक मिश्र,धनिलाल दास, शोभा देवी,अजय कुमार मिश्र, सलमा खातून, रामायण प्रसाद,अरविन्द्र कुमार,आरती तिवारी,इंदल यादव,ज्वाला पासवान,सुधा देवी,आनंद कुमार राय, प्रभु साह,सुरेश साह,उमरावती देवी आदि के नाम शामिल हैं।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,राजीव कुमार सिंह, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,अमरेन्द्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता,बेबी कुमारी,निधि राज,वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, रोचना माद्री,जिला गोपनीय शाखा,सुजीत कुमार सहित अन्यअधिकारी उपस्थित थे।