छठ पूजा की तैयारियों में लापरवाही, गंदगी के बीच होगी पूजा अर्चना।
छठ पूजा की तैयारियों में लापरवाही, गंदगी के बीच होगी पूजा अर्चना।
धर्मसिंहवा के नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों पर लगा है गंदगी का अंबार।
विकास अग्रहरी
संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश।
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में अब मात्र कुछ घंटे बाकी रह गए हैं, लेकिन धर्मसिंहवा नगर पंचायत में प्रशासनिक स्तर पर कोई तैयारी नहीं दिख रही है। घाटों की स्थिति दयनीय बनी हुई है, जहां गंदगी और कचरे का अंबार आम दृश्य बन चुका है। धर्मसिंहवा क्षेत्र के दर्जनों प्रसिद्ध घाटों पर गंदगी फैली हुई है।
हालांकि,सफाई कर्मियों को ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन उनकी लापरवाही के कारण घाटों की सफाई का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इससे स्थानीय लोगों में व नगर पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ रोष उत्पन्न हो गया है।
पर्व की तैयारी पांच नवंबर को नहाय-खाय से शुरू होने वाली छठ पूजा के लिए अब कुछ घंटे ही बचे हैं। इस संक्षिप्त समय में घाटों पर आवश्यक सुविधाओं को जुटाना नगर पंचायत प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। घाटों की स्थिति की जांच में यह पता चला कि गंदगी के बीच इस बार छठ पूजा का आयोजन होगा। नगर पंचायत में दर्जनों घाटों पर हजारों श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस मामले को लेकर जब सभासद संघ के अध्यक्ष वार्ड नम्बर 10 के सभासद शशिकपूर राय ने बताया कि इस समय धर्मसिंहवा में जमकर खेल हो रहा है। सभी वार्ड में नगर पंचायत की तरफ से सफाई का कोई काम नही हुवा है जो भी सफाई का काम हुवा भी है वह सब सभासद के द्वारा हुवा है।वही वार्ड नम्बर 9 के सभासद प्रतिनिधि धर्मराज अग्रहरी ने बताया कि छठ घाटो पर गंदगी का अंबार लगा हुवा,फोन करने पर कोई सुनने वाला नही है। वही आफिस में कार्यरत प्रशान्त कुमार जो निदेशालय से आये हुवे है वे जमकर लोगो पर रोग झाड़ते रहते है। वार्ड नंबर 6 से सभासद रामशंकर दुबे, वार्ड नंबर 13 से सभासद प्रतिनिधि महेश बर्मा,वार्ड नंबर 2 से सभासद राजेंद्र कन्नौजिया,वार्ड नंबर 4 से सभासद राजकुमार शर्मा सहित सभी लोग नगर पंचायत धर्मसिंहवा के अधिकारी व कर्मचारी से नाराज दिख रहे है।