बाबा रामदेव पीर के भंडारे में उमड़े श्रद्धालु।
वसीम अकरम कुरैशी
जयपुर, राजस्थान।
भवानी सिंह रोड स्थित कठपुतली नगर में बाबा रामदेव पीर के सुगंध दशमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी भक्त जगदीश बाप जी द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त बस्तवासी सहित अन्य लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। जिसमें संयोजक राम प्रताप खटीक, विकास समिति अध्यक्ष डॉ. ओपी टांक, महामंत्री गजानन्द खींची, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद प्रत्याशी हेमराज खींची, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह चौहान, अरुण गोगलिया, विनोद भाट, विष्णु, बंटी खारिया, अरुण चण्डालिया, विनी भाट एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भण्डारे के आयोजन में उपस्थित रहकर सहयोग किया।