राजस्तरीय प्रतियोगिता में जिले के बेटियों ने12 मेडल जीतकर नाम रोशन किया।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना में 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक मुंगेर जिला के प्रेक्षागृह मे बालिकाओं की अंतर प्रमंडल विद्यालय योग प्रतियोगिता,आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला के 12 लड़कियों ने 12 मेडल जीतकर जिला का नाम रोशन किया है,साथ ही जिला में अपना सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर लिया है,इस जीत से पूरे जिलेवासी गौरवन्मित हो रहे हैं,इसके साथ ही मेडल जीतने वाले बेटियों के परिवारजन भी खुशी से झूम रहे हैं,आसपास के पड़ोसियों को खुशी में मिठाई खा रहे हैं,खिला रहे हैं, शाबाशी भी बिटोरे रहे हैं। 12 मेडल में 8 स्वर्ण,दो रजत,दो
कांस्य पदक शामिल है ।
प्रतिभागियों के प्रशिक्षक एवं
राष्ट्रीय योगासन के जज सह कॉलेज के योग प्रशिक्षक, पवन कुमार चौधरी ने संवाददाता को बताया कि अंडर 14आयु वर्ग में स्थानीय इलम चौक निवासी, विकास कुमार की पुत्री अनन्या कुमारी एवं आनंद नगर निवासी, आनंद मोहन की पुत्री,अस्तुति कुमारी की जोड़ी ने आर्टिस्टिक तथा रिदमिक पेयर योगासन इवेंट में 2- 2
स्वर्ण पदक हासिल किया है।
अन्याय कुमारी ने आर्टिस्टिक सिंगल में भी रजत पदक हासिल किया है।अंडर 17 वर्ग में,स्थानीय संतघाट निवासी, विपिन गिरी की पुत्री लक्की कुमारी,तथाआनंदनगर के निवासी,आनंद मोहन की दूसरी पुत्री,अस्मृति कुमारी ने भी 2 -2 स्वर्ण पदक प्राप्त किया,इसके अलावा अन्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, रजत पदक,कांस्य पदक मिला।जिला खेल पदाधिकारी
ने संवाददाता को बताया कि जिले की लड़कियों ने जो सम्मान,गौरव,मेडल जीत कर दिया है,वह स्मरणीय है। जिला खेल पदाधिकारी ने सभी मेडल जीतने वालों को हार्दिक बधाई,शुभकामनाएं दी हैं,साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इसमें चार खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर योगासन
प्रतियोगिता के लिए किया है।