अध्यापकों के लिए किया गया ताज़ का आगाज।
स्वर्णिम पन्नो में दर्ज होगा शिक्षकों को मिला ताज का सम्मान।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
धराधाम गीता फाऊंडेशन , देवनागरी उत्थान फाउंडेशन एवं ऑल इंडिया काउंसिल फॉर स्किल एंड वोकेशनल स्टडी तत्वावधान में हैदराबाद में भव्य सम्मान समारोह एवं ताजपोशी कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें दो श्रेणियों में चयन किया गया। प्रथम श्रेणी में 19 और दूसरी श्रेणी में 23 अध्यापकों और अध्यापिकाओं का चयन उनकी विशिष्ट सेवा और योगदान के लिए किया गया था।
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर स्किल एंड वोकेशनल स्टडी निदेशक डा नारायण यादव ने राष्ट्रीय पुरस्कार - डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के लिए कुल 9 राज्यों से 23 बुद्धिजीवी शिक्षकों का चयन किया । वहीं पर ताजपोशी अर्थात क्राउनिंग के लिए यूके के यूनाइटेड गिल्ट फाउंडेशन से 19 शिक्षिकाओं का चयन किया गया। यह संस्था चाइल्ड एवं पेरेंटिंग पर कार्य कर रही है इस संस्था के प्रेसिडेंट अमन एवं फाउंडर अरमान जी है।
जिनके शिक्षण और समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के दिए उन्हे ताज से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूजा शैलेंद्र निगम थी जो कि मिस एशिया यूनिवर्स ,तनिष्क ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर है और मदर टेरेसा फाउंडेशन जैसे कई संस्थाओं के कंट्री डायरेक्टर के रूप में कार्य कर रही हैं।
कई पत्रिकाओं और मैगजीन की ब्रांड एंबेसडर है !उन्हीं के संरक्षण में यह कार्य संपन्न हो पाया ग्रूमिंग का कार्य भी उन्होंने बखूबी निभाया शिक्षकों को तराश कर स्टेज पर उतारा ,उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाया। उनका कहना है कि कार्यक्रम की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी नेशनल और इंटरनेशनल पटल पर मातृशक्ति और सशक्तिकरण पर कार्यरत रहेगी।
धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख,मानद कुलपति उपाधि विभूषित सौहार्द शिरोमणि संत डा सौरभ का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी योगदान रहा।