एक विवाहिता को ससुराल वालों ने गर्दन दबाकर कर दी हत्या, पति गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक विवाहिता के उसके ससुराल वालों ने मिलकर उसके गर्दन दबाकर हत्या कर दी है,लड़की वालों का आरोप है कि शादी के 3 महीने के बाद से ही सोने की अंगूठी और सीकडी के लिए ससुराल वाले दबाव बना रहे थे,मारपीट कर रहे थे,इसी क्रम में सास ससुर और पति ने मिलकर गला दबाकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है,हत्या कोआत्महत्या के रूप देने के लिए फंदे से लटका करआत्महत्या का रूप दे दिया है।यह घटना जिला के शिकारपुर थाना क्षेत्र के डीके शिकारपुर गांव की बताई गई है,वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेजकर मामले की जांच में जुड़ गई है। थानाअध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृतिका की पहचान डीके शिकारपुर गांव निवासी, परमानंद भगत के 20 वर्षीय पत्नी, कंचन देवी के रूप में की गई है,पुलिस मृतिका के पिता पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा गांव निवासी, ईश्वर भगत के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।