सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, कई हुए घायल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
लोरिया बगहा नेशनल हाईवे पर रात के दो अलग-अलग बाइक हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई,वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलने पर पुलिस दोनों मामलों की जांच पड़ताल में जुट गई है।पहली घटना नेशनल हाईवे स्थित टोलप्लाजा के पास हुआ,यहां बाइक और टेंपो की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान साठी थाना क्षेत्र के धोबनी गांव निवासी, सूक्ट बिन के 19 वर्षीय पुत्र निर्जन कुमार के रूप में की गई है।निर्जनअपने गांव धोबनी से बाबूपरसौनी एक बारात में शामिल होने जा रहा था।सड़क पार कर रहे एक 60 वर्षीय व्यक्ति को बाइक ने ठोकर मार दी।मृतक की पहचान,नगर पंचायत लोरिया के वार्ड संख्या 8 निवासी, स्वर्गीय रघुवर शाह के बेटे महावीर शाह के रूप में हुई है। संवाददाता को पता चला है कि वह अपनी किराना दुकान बंद कर कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घायल महावीर साह को परिजनों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरिया में भर्ती कराया,वहां डॉक्टर,डीपी सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया।लौरिया थाना अध्यक्ष,रमेश कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि दुर्घटना में शामिल बाईक,टेंपो को पुलिस ने जप्त कर लिया। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है,पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप जाएगा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।