Tranding
Sun, 14 Dec 2025 06:22 AM

जयकृष्ण कुमार को बनाया गया कुमारखंड का ग्राम संयोजक।

जफर अहमद

मधेपुरा, बिहार।

संस्कृत भारती बिहार प्रांत का समीक्षा बैठक मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया। इस बैठक में अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख आदरणीय श्रीशदेव पुजारी महोदय, बाबा साहेब अम्बेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रो० दिनेश चंद्र राय, प्रांत अध्यक्ष प्रो० इन्द्रनाथ झा , प्रांत संघटन मंत्री श्रवण कुमार, प्रांत मंत्री डॉ०रमेश झा ,घोघा भागलपुर के ग्राम संयोजक नयन तिवारी आदि ने अपनी बात रखी। संस्कृत भारती के प्रांत अध्यक्ष प्रो० इन्द्रनाथ झा द्वारा संस्कृत के कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्व दिया गया, जिनमें जयकृष्ण कुमार को मधेपुरा जिला अंतर्गत कुमारखंड का ग्राम संयोजक बनाया गया। जयकृष्ण कुमार को ग्राम संयोजक बनाए जाने जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली के डॉ.जयप्रकाश नारायण, डॉ. मैत्रेयी कुमारी, भागलपुर के जिला संयोजक मनीष कुमार गोस्वामी, विश्वबंधु उपाध्याय, जफर अहमद, प्रवीण त्रिपाठी, अब्दुल वहाब, विजय कुमार, उमाकांत, फरहत हुसैन, प्रो. लक्ष्मीश्वर झा, प्रो. दामोदर महतो , प्रो. मोहन मिश्र, प्रो. प्रमोद कुमार यादव, सुजीत कुमार समेत कई शिक्षाविदों ने बधाई दी है।

Karunakar Ram Tripathi
111

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap