एसएसबी व बाराचट्टी पुलिस की संयुक्त कारवाई में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी पुलिस और एसएसबी 29वीं वाहिनी बीबीपेसरा की संयुक्त कारवाई में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा , अफीम और गांजा बरामद किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को करीब 6 बजे सुबह थाना क्षेत्र के फुनगुनिया गांव से लगभग 200 मीटर की दूर जंगल के झाड़ियों में छुपाकर रखे गए 355 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा, नौ किलो गांजा , 3.5 किलो तरल अफीम जब्त किया गया है इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है उल्लेखनीय है कि इस तरह की कार्रवाई में सशस्त्र सीमा बल 29 वाहिनी बीबीपेसरा और बाराचट्टी थाना की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है तथा माफियाओं पर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि माफियाओं को पुलिस खंगालने में जुटी है। उन्होंने यह भी बताया कि बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत दस लाख से भी ज्यादा की आंकी जा रही है।