Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:40 AM

जुते पॉलिश कर के कांग्रेस ने भाजपा के जीएसटी बचत उत्सव के झूठ और व्याप्त महंगाई

बेरोजगारी और मंदी को उजागर किया

हफीज़ अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश

आज कानपुर महानगर कांग्रेस के तत्वाधान में जीएसटी बचत उत्सव को झूठ बताते हुए महंगाई,बेरोजगारी और मंदी को उजागर करने के लिए अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा कानपुर दक्षिण के गोविंद नगर बाजार में जूता पालिश करते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया और त्यौहार के वक्त महंगाई,बेरोजगारी से त्रस्त युवा और मंदी की विकराल समस्या से जूझ रही जनता और छोटे व्यापारी मजदूर आदि के दुख को उजागर किया।काफी संख्या में कानपुर दक्षिण के कांग्रेस जन मौजूद रहे।सब हाथों में पोस्टर लिए रहे और जम कर नारेबाजी की।हजारों लोगों ने इस प्रदर्शन को देखा और माना कि दैनिक उपयोग की कोई चीज सस्ती नहीं है।हाथों में जूता और ब्रश लिए अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार वोट चोरी,महंगाई,बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए जीएसटी बचत उत्सव का झुनझुना रूपी दिखावटी ढोंग कर रही है ।पवन गुप्ता ने कहा कि इस त्यौहार में भी आम जरूरतों की चीजें महंगी हैं और लोगों की जेब कट रही है।भाजपा लोगों को जीएसटी बचत उत्सव में खरीदारी के लिए फुसला रही है पर लोगों के पास दैनिक जरूरतों को भी पूरा करने की कमाई नहीं है,तो महंगी चीजें कहां से लें।जीएसटी बचत उत्सव बड़े पूंजीपतियों के लिए हो सकती है, पर आम जन के लिए तो यह त्यौहार भी महंगाई के अंधेरे में गुजर रहा है।अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसजनों की मांग है कि भाजपा झूठे दावे करना बंद करे और जनता की आम जरूरतों की चीजों को सस्ता करके बचत का असली लाभ दे।

अध्यक्ष पवन गुप्ता,हर प्रकाश अग्निहोत्री, दीपक त्रिवेदी बल्ली,इकबाल अहमद,गुड्डे सक्सेना,निजामुद्दीन खान,प्रभाकर पांडे,नरेंद्र पाल,मनोज वाल्मीकि,पदम मोहन मिश्रा,हरीश बाजपई, सैमुअल लकी सिंह,अतीक अहमद शहजादे, आनंद शुक्ला,राकेश साहू,अजय श्रीवास्तव शीलू,राकेश गुप्ता,रमाकांत शर्मा, धर्मेंद्र चौहान,विकास सक्सेना,सतीश सिंह, कमलाकांत तिवारी,संजय दीक्षित,जफर शाकिर मुन्ना, ओम नाथ तिवारी,संदीप मिश्रा, अखिल गुप्ता,मोनू पाल,विनोद अवस्थी आदि थे।

Karunakar Ram Tripathi
31

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap