Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:44 AM

पनकी पुलिस ने पैदल गस्त कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश।

 पनकी थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क, बाजारो व गलियों में पुलिस ने घूम-घूम कर आम जनमानस, व्यापारियों, व राहगीरों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया ।

 अयोध्या में प्रभु श्री राम के बाल विग्रह की प्रतिष्ठा के अगले दिन से ही प्रभारी निरीक्षक पनकी रविंद्र प्रताप सिंह सिंह ने पुलिस दल के साथ आम जनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को पनकी की मुख्य रोड, बाजार व गलियों में पैदल गस्त किया इस दौरान व्यापारियों से संवाद किया तो संदिग्धों की चेकिंग कराई पैदल गस्त के दौरान बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे युवाओं को रोककर सुरक्षित यात्रा करने की हिदायत दी साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने की सलाह दी कहा की ट्रैफिक नियम आपके सुरक्षा के लिए ही बने हैं इसका पालन करके सड़क हादसों से बचा जा सकता है वही सेतु निगम द्वारा पनकी पावर हाउस प्लांट में ट्रेनों के संचालन में मुख्य रोड में यातायात बाधित न हो उसके लिए रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के ठेकेदार से वार्ता कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए ताकि यातायात सुगम व सुरक्षित हो सके वहीं दुकानदारों को सी.सी.टी.वी कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित किया पावर हाउस सब्जी मंडी में रोड पर दुकान लगाए हुए दुकानदारों से सड़क की पटरी से उचित दूरी पर दुकान लगाने के लिए कहा चौकी प्रभारी एम.आई.जी सुभाष चन्द वर्मा ने अपने पुलिस बल के साथ सड़क पर लगी दुकानों को एक तरफ लगवाकर यातायात सुगम बनाया गया ताकि दुर्घटना न हो सके और यातायात बाधित न हो प्रभारी निरीक्षक पनकी ने चेताया कि कानून व्यवस्था में खलल डालने वालो पर विधिक कार्रवाई की जाएगी । वही पनकी मंदिर चौकी प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने पावर हाउस की मुख्य बाजार पनकी शॉपिंग सेंटर व लोकनायक जनता बाजार में पैदल गस्त कर व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया अपना मोबाइल नंबर देकर कोई भी घटना के संबंधित जानकारी देने के लिए प्रेरित किया।

    पैदल गस्त में प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक कुलदीप चौहान,उप निरीक्षक अमित कुमार सहाय, उप निरीक्षक अवनीश कुमार,बीट पुलिस अधिकारी शिवनाथ सिंह , रोहित चौधरी,हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार , कुलदीप,कांस्टेबल कुलदीप,विनय कुमार, अचल कुमार, अनुज कुमार सुलभ तिवारी चालक विवेक कुमार महिला कांस्टेबल आरती पटेल गस्त में मौजूद रहे।

India khabar
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap