बेटे की शादी के पहले मां की जिंदगी ट्रक ने छीन ली,मां की जीवनलीला हुई समाप्त।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक मां को अपने बेटे की शादी का शगुनऔर निमंत्रण देने के लिए जाना महंगा पड़ गया,घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि एक मां, लालमति देवी अपने बेटे की शादी के लिए शगुन और निमंत्रण देने के लिए रामनगर से चलकर नरकटियागंज जा रही थी, इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया,जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई,और एक मां का उसके बेटे चंदन की शादी करने और सर पर सेहरा देखने,सारा रसम पूरा करने का सारे संजोए हुए सपने धराशाई हो गए। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जूटा हुआ था,चारों तरफ खुशी का माहौल था, तब तक अचानक यह घटना घट गई,जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया,ग्रामीण क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। लालमति देवी की मौत ने पूरे परिवार में हड़कंप मचा दिया है,शादी की खुशी गम में बादल गई।