Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:06 AM

प्रेक्षकगणों, रिटर्निग आफिसर, पुलिस अधीक्षक के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में निर्दलीय/ राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं/प्रत्याशियों की बैठक हुई सम्पन्न।

भारत निर्वाचन आयोग के नीति निर्देशों का अक्षरशः होगा पालन-सामान्य प्रेक्षक

सभी प्रत्याशी दिये गये व्यय रजिस्टर में अंकित करें अपना समस्त खर्च-व्यय प्रेक्षक

शान्तिपूर्ण, सुरक्षित व स्वस्थ माहौल में सम्पन्न होगा निर्वाचन-पुलिस प्रेक्षक

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बलिया।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक हरबंस सिंह ब्रैस्कोन, पुलिस प्रेक्षक हिंगलाजदान,व्यय प्रेक्षक वेंकटेश एस, रिटर्निग ऑफिसर रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा की उपस्थिति में निर्दलीय/राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं/प्रत्याशियों के साथ निर्वाचन के विभिन्न गतिविधियों के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। प्रेक्षकगणों ने उपस्थित अभिकर्ताओं/प्रत्याशियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके सुझाव सलाह को गम्भीरता से सुनते हुए उनके शिकायतों का निस्तारण करने हेतु आश्वस्त किया। बताया गया कि प्रेक्षकगणों का मोबाइल नम्बर व मिलने का समय मीडिया में प्रकाशित करा दिया गया है। सामान्य प्रेक्षक हरबंस सिंह ब्रैस्कोन ने अभिकर्ताओं/प्रत्याशियों भरोसा दिलाया कि संसदीय निर्वाचन चुनाव भारत निर्वाचन आयोग के नीति निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता के अनुरूप शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न होगा। यह बिना आपके सहयोग व सुझाव के करा पाना सम्भव नही है। उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग गाइडलाइन के अनुरूप सम्पादित की जायेगी। आप द्वारा जो भी पोलिंग एजेंट बूथ और टेबल पर लगाया जाना है, उसके नियुक्त करने की प्रक्रिया अभी प्रारम्भ कर दे। 

व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन में प्रत्याशियों के व्यय/खर्चे पर सबका ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया कि सभी प्रत्याशियों ने निर्वाचन के दृष्टिगत बैंक में खोले गये नये खाते के द्वारा ही आय व्यय का विवरण रखें। आपको दिये गये रजिस्टर में अपने समस्त खर्चो का ईमानदारी पूर्वक अंकन करें, जिससे प्रशासन द्वारा स्वयं से बनाये गये शैडो रजिस्टर जिसमें एफ‌एसटी, एस‌एसटी एवं वीडियों निगरानी टीम व अन्य टीमों द्वारा आपके किये जा रहे खर्चो पर निगरानी रखते हुए व्यय अंकित किया जाता हैं। व्यय रजिस्टर के जॉच हेतु प्रत्याशी/अधिकृत एजेंट को निर्धारित तिथियों 21, 25, 29 मई को कोषागार कार्यालय में उपस्थित होकर जॉच कराना सुनिश्चित करें। बाद में गलती से बेहतर है कि व्यय सम्बन्धित किसी भी बिन्दु पर कोई डाउट हो तो मुख्य कोषाधिकारी से सम्पर्क कर पूछ ले। कहा कि जिन प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं वे उनका समाचार पत्रों व चैनलों के माध्यम से तीन बार प्रकाशन कराना सुनिश्चित करें। पुलिस प्रेक्षक ने सभी अभिकर्ताओं/प्रत्याशियों को आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था,स्वस्थ एवं सुरक्षित माहौल में निर्वाचन सम्पन्न होगा, इसके लिए बलिया पुलिस पूरे डिप्लायमेंट प्लान के साथ काम कर रही है। जनपद के सभी विधानसभाओं के लिए भी किये गये पुलिस बलों की प्लानिंग का उन्होंने अवलोकन कर सम्बन्धितों को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि क्रिटिकल बूथों के लिए अलग से विशेष प्लान तैयार किया गया है। पिछले लोकसभा के निर्वाचन का भी विशलेषणात्मक अध्ययन किया गया है,जिसके दृष्टिगत सम्बन्धित व्यक्तियों पर पाबंद की कार्यवाही करते हुए उस क्षेत्र में अत्यधिक पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने निर्वाचन में किये गये तैयारियों से उपस्थित सदन को अवगत कराया। बताया कि साथ ही उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 प्लस सीनियर सीटिजन व 40 प्रतिशत से अधिक ग्रसित दिव्यांगजन को घर से ही मतदान करने की सुविधा के दृष्टिगत सातों विधानसभा में फार्म डी का वितरण किया गया है। बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची बांटने का काम 22 म‌ई से शुरू होगा।मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण पूरा हो चुका है, द्वितीय प्रशिक्षण 20 से 26 म‌ई के बीच टीडी कालेज में संपन्न होगा। ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन हो चुका है। आज द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद बूथवार ईवीएम आवंटित हो जाएगी और 21 म‌ई से कमिशनिंग भी शुरू हो जाएगी। चुनाव में लगे मत कार्मिकों को वोट देने के लिए टीडी कॉलेज में फैसिलिटेशन केंद्र बनाया जाएगा। 50% बूथों की वेबकास्टिंग होगी और संवेदनशील बूथों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। बलिया और फेफना के पोलिंग पार्टी की रवानगी कलेक्ट्रेट और विधानसभा बैरिया की रवानगी मंडी से होगा, लेकिन सभी विधानसभाओं का रिसीविंग स्थल मंडी ही होगा। एक अकाउंटिंग हाल में 14 टेबल लगाए जाएंगे। उन्होंने काउंटिंग की व्यवस्था के दौरान होने वाले विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में सभी को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आपके जनपद में पूर्ण रूप से कानून व्यवस्था के आवरण में निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्वक रूप से सम्पन्न कराया जायेगा। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जिसका तेजी के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है। उपस्थित राजनीतिक पदाधिकारियों/प्रत्याशियों द्वारा बताये गये समस्याओं, सुझावों, सलाहों को सदन द्वारा गम्भीरता से सुनकर उनके निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया।इस बैठक में एडीएम डीपी सिंह, एएसपी डीपी तिवारी और अनिल झा, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Karunakar Ram Tripathi
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap