Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:53 AM

दावत-ए-इस्तर का हुआ आयोजन, गंगा जमुनी तहजीब का नजारा

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

स्थानीय शहर के छावनी मनवापुर रोड स्थित इंटरनेशनल आईपीएस स्कूल में माहे रमजान के शुभ अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया,इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता,मोहल्ले वासी,ईस्टमित्र सगे संबंधी, विद्यालय के संचालक,उनके परिवार के सदस्य,छात्र, शिक्षक भारी संख्या में उपस्थित थे।इस अफतार पार्टी में,रोजा खोलने के लिए, शरबत,खजूर,पानी,भुजा, पकौड़ी, चना, चूड़ा,विभिन्न प्रकार के फल इत्यादि व्यंजन थे, इफ्तार करने वाले लोगों ने जमकर इफ्तार की,इसके बाद मगरिब की नमाज अदा की गई,तत्पश्चात चाय का दौर चला,अंत में सभी लोग एक दूसरे को मुबारकबादी देते हुए अपने-अपने घर को लौट गए।

Karunakar Ram Tripathi
20

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap