Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:20 AM

चाइनीज निमोनिया से निपटने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

चाइनीज निमोनिया से निपटने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभागअलर्ट मोड में है। जीएमसीएच,अनुमंडल अस्पताल, पीएचसीएच, सीएचसीएच इत्यादि में रोगियों के इलाज के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिले में एक भी रोगी ऐसा नहीं मिले हैं।सिविल सर्जन,बेतिया डॉक्टरश्रीकांत दुबे ने संवाददाता को बताया कि कोरोना महामारी की तरह एक बार फिर इस तरह की बीमारी फैल रही है,इसकी भी शुरुआत चीन से हुई है,इस रहस्य बीमारी से बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

इस निमोनिया के लक्षण फेफड़ों में सूजन,जलन,सांस लेने में दिक्कत,खांसी,सर्दी, तेज बुखार दिखाई दे रहा है। राज्य सरकार ने इस बीमारी से इलाज करने के लिए हिदायत दी है,खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को इससे बचने की आवश्यकता है।कोवीड की तरह लोगों से भी दूरी बनाए रखना,मास्क पहनने की आवश्यकता बताई जा रही है।

इस खतरनाक चीनी निमोनिया से बचने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में,प्रचुर मात्रा में दवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिलाअस्पताल से लेकर अनुमंडलअस्पताल,प्रखंड के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों में एंटीबायोटिक,एंटीफंगल, एंटीवायरल दवाइयां उपलब्ध हैं।इस बीमारी के होने पर स्वस्थ होने में महीना दिन लग जाता है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
58

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap