इकलौता भाई का दवा की दुकान में फंदे से लटका मिला शव,जांच में जुटी पुलिस।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
तीन बहनों में इकलौता भाई जो 6 माह से दवा की दुकान चल रहा था उसका दवा की दुकान में फंदे से लटका हुआ शो मिला पुलिस को सूचना मिलने पर जांच में जुट गई है।
संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि पुलिस जिला बगहाअंतर्गत पटखौली के पटेहरा चौक के पास एक दवा के दुकान में एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान
बाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रामपुरवा निवासी, मदन खटीक के 25 वर्षीय पुत्र,राजा कुमार के रूप में हुई है।मृतक 6 महीना पहले से पे पटहरवा चौक पर दवा का दुकान चलाता था। मृतक के नाना जब उसको फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ,तब उन्होंने अपने बेटा को दुकान पर भेजा,बेटा जब दुकान पर पहुंचा दुकान बंद था, अंदर खिड़की से झांक कर देखा तो मृतक फंदे से लटका हुआ पाया गया, इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया,पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया,लोगों की अपार भीड उसको देखने पहुंच गई। मृतक तीन बहनों में अकेला भाई था,वह विवाहित था।
पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने संवाददाता को बताया कि कमरे केअंदर से एक नोट बरामद हुआ है,जिसकी फोरेंसिक जांच की जा रही है, इस पर पूर्ण जांच भी की जाएगी,साथ ही नोट की विधिवत विशेषण किया जा रहा है। पटखौली थाना अध्यक्ष,हृदयनंद सिंह ने संवाददाता को बताया कि इस कांड की विधिवत जांच की जा रही है,लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस घटना में युवक नेआत्महत्या की है, फिर भी शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तु स्थिति सामनेआ पाएगी। पुलिस इस घटना को गंभीरता से जांच कर रही है,साथ ही आसपास के लोगों से इस संबंध में पता लग रही है ताकि घटना के पीछे का राज पता चल सके।