बर्तन व्यवसायी के इकलौते पुत्र को दबंगों ने पिट कर मौत के घाट उतारा l
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
बर्तन व्यवसाय के एक पुत्र को दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दिया,घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज लोहारपट्टी मोहल्ले की बताई गई है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज,मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है lथानाअध्यक्ष, अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृत् युवक की पहचान लोहारपट्टी मोहल्ला निवासी,अनिल केशरी के 28 वर्ष से पुत्र,गौरव कुमार केसरी के रूप में की गई है,परिजनों केआवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है l
मृतक की मां बसंती देवी ने संवाददाता को बताया कि गौरव करीब 2:00 बजे वोट देकर घर आया,फिर दुकान पर जाकर बैठ गया,इसी दौरान मोहल्ले की दीपू और भोली ने उसे चढ़ा दिया,जिससे नाराज होकर गौरव गाली देने लगा, इसी बातको लेकर टीपू,भोली और दोनों ने के माता-पिता ने गौरव की पिटाई कर दी, जिससे उसके सर में गंभीर चोटआई थी,गौरव की स्थानीय स्त रपर इलाज कराया,लेकिन उसे सर में गंभीर चोट लगी थी जिसे देर रात उसकी मौत हो गई l