पीयर एजुकेटर प्रशिक्षण संपन्न
250 आशा एवं 1000 पियर एजुकेटर ने लिया प्रशिक्षण
परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत परतावल ब्लाक से 1000 पीयर एजुकेटर एवं 250 आशाओं ने 6 दिवसीय प्रशिक्षण, विभिन्न चरणों में पूर्ण किया। यह प्रशिक्षण 20 जनवरी 2025 से शुरू होकर आज 15 फरवरी 2025 को संपन्न हो गया।
इस प्रशिक्षण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल की स्वास्थ्य टीम के द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमें एएनएम एवं किशोर स्वास्थ्य काउंसलर मुख्य रूप से प्रशिक्षक रहे सभी प्रशिक्षित पीयर एजुकेटर एवं आशाएं अपने-अपने क्षेत्र में किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देंगे इस कार्यक्रम में प्रत्येक पीयर एजुकेटर कम से कम अपने क्षेत्र के 10 से 15 किशोर किशोरियों को जोड़ेंगे तथा उनकी मासिक बैठक जिसे किशोर मित्रता क्लब की बैठक कहते हैं उसको पूर्ण करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से 5 से 7 बिंदुओं जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य,नशा प्रबृति,लिंग आधारित हिंसा आरटीआई एवं यस टी आई, पोषण, शारीरिक परिवर्तन इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा कर के किशोरो के अंदर की भ्रांतियों को दूर करेंगे। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के अधीक्षक डॉक्टर राजेश द्विवेदी ने सभी पीयर एजुकेटर एवं आशाओं को सुचारू रूप से प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा किशोर किशोरियों को इस कार्यक्रम का लाभ पहुंचावे तथा बेहतर काउंसलिंग के लिए किशोरो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथीया केंद्र पर तैनात काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता से संपर्क करने की सलाह दिए। प्रशिक्षण उपरांत उपस्थित सभी को प्रशस्ति पत्र दिया गया।