Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:41 PM
धार्मिक / Feb 12, 2023

आल यूपी गैर तरही नातिया इनामी मुकाबला में अंजुमन इस्लामिया आई दोएम।

अंजुमन इस्लामिया को अजमेर शरीफ टूर का मिला पैकेज। 

ब्यूरो चीफ़ हाफ़िज़ नियामत 

मछली शहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश। 

मछलीशहर नगर के कोतवाली मोहल्ला की अंजुमन इस्लामिया ने ऑल यूपी गैर तरही नातिया इनामी मुकाबला वाराणसी में सेकंड पोजीशन हासिल कर के जनपद का मान बढ़ाया । बताते चलें कि अंजुमन फलाहे दीन नई सड़क वाराणसी द्वारा ऑल यूपी तरही नातिया मुकाबला का आयोजन किया गया था । जिसमें कुल तकरीबन 22 अंजुमनीन ने शिरकत किया और नाते नबी पढ़कर महफिल में चार चांद लगाया । इसी क्रम में मछलीशहर की अंजुमन इस्लामिया ने शायर अकरम जौनपुरी के कलाम को पढ़कर दोएम पोजीशन हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया और इनाम में अज़मेर शरीफ टूर का पैकेज भी हासिल किया। अंजुमन इस्लामिया के मछलीशहर पहुंचते ही मछलीशहर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी इजहार खान, इफ्तेखार खान आदि लोगों ने अंजुमन टीम को माला पहना कर मिठाई खिला कर सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की। इस मौके पर सरपरस्त इश्तियाक खान,सदर अब्दुल वहाब खान, मुख्तार हुसैन उर्फ पप्पू,शादाब अहमद,शाहनवाज खान, नौशाद कुरैशी,अदनान खान, शाहबाज खान, कमाल खान, हाफ़िज़ अर्शिल , अरबाज़ खान,अतीक खान आर्यन खान, ,महताब खान ,एहतेशाम खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
65

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap