Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:20 AM
धार्मिक / Mar 13, 2023

गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा।

नवनीत त्रिपाठी

महराजगंज,उत्तर प्रदेश।

 जनपद के कश्मरिया गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ की सोमवार को विशाल शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी जिसमें सैकडों श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।गांव के पूरब स्थापित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित महायज्ञ कार्यक्रम में यज्ञाचार्य पंडित संजय मिश्रा द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा में गांव की 151 कन्याओं ने कलश सिर पर रखकर उसमें गांव के पास पुलिया के समीप जलभरकर पुनः यज्ञमंडप में स्थापित किया। कलश यात्रा यज्ञमंडप से प्रारंभ होकर खजुरिया, दरहटा,से होते हुए परसा राजा, बारईपट्टी, नदुआ बाजार, झंझनपुर, बैजनाथपुर कला सोनरा,से पनेवा पनेई के रास्ते पुनः कशमरिया नहर पर पुलिया के पास पहुच कर कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर बने यज्ञमंडप में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया गया। महायज्ञ कार्यक्रम के यज्ञ समिति के संयोजक एवं ग्राम प्रधान संदेश पटेल ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ में अयोध्या से आयीं कुमारी मंशा द्वारा दिन में प्रवचन किया जाएगा। ।रात्रि में रामलीला कार्यक्रम किया जाएगा ।21 मार्च दिन मंगलवार को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी जिसमें गांव व क्षेत्र के श्रद्धालु सम्मिलित होंगे । इस अवसर पर राजेन्द्र पटेल,संदेश पटेल,संजय पटेल, मिन्टू पटेल,रविन्द्र नाथ पटेल,राजेश पाण्डेय बसंत चौधरी अनूप पटेल,प्रदीप पटेल,गोविंद मणि, शिवेंद्र पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।

Karunakar Ram Tripathi
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap